किसी देश या शहर का इतिहास वहां के वर्तमान और भविष्य का नींव होता है। कहते हैं जिस जगह का इतिहास जितना गौरवमयी होगा उसका मान उतना ही ऊंचा होगा। सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक के तौर पर ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित और संरक्षित करना हर जिम्मेदार शहरी का धर्म है। तो आइए उसी धर्म का पालन करते हुए नज़र डालें अपने शहर और आसपास की ऐतिहासिक धरोहरों पर जिन्हें संरक्षित कर हम अपनी अगली पीढ़ियों से गर्व से कह सकेंगे-ये है हमारी विरासत।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-basantpur-saray-walls-become-so-weak-and-dangerous-2075702.html