The opposition brought a no-confidence motion against the Modi government which was accepted by Speaker Sumitra Mahajan. After which the speculation began to look like who would cooperate with the Modi government. On the other hand, BJP's rebel leader Shatrughan Sinha has made it clear that what the vote is, can give life to BJP.
विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद ये कयास लगने शुरू हुए कि मोदी सरकार का साथ कौन देगा । वहीं बीजेपी के घोर बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया है कि वोट क्या चीज है वो बीजेपी के लिए जान भी दे सकते है ।