firing in kanpur for plot capture
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर जमकर फायरिंग और तोड़फोड़ हुई। दिन-दहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जिस वक्त ये पूरा वाकया हुआ, उस वक्त एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से असलहाधारी प्लॉट के पास पहुंचे। ज्ञानेश कुमार सिंह ने उस समय पुलिस में कोई शिकायत नहीं की। लेकिन एक बार फिर से वही लोग उसी घटना को अंजाम देने पहुंचे। आरोप है कि रोहित अपने साथियों के साथ प्लॉट के गेट का ताला तोड़ने लगा। ज्ञानेश ने विरोध किया तो उन लोगों ने फायरिंग कर दी। जिसमें ज्ञानेश को गोली के छर्रे लग गए।