Your hands are one of the busiest but always neglected parts of your body. Many people do not take proper care of their hands and they end up having dry and rough hands. Many factors can cause dry hands, such changing weather, low humidity, sunlight, exposure to harmful chemicals, swimming in chlorinated pools and use of soap bars. In today's video we will discuss the home remedies to make hands soft and beautiful. Watch the video to know more.
हमारे हाथ हमारे शरीर का वो हिस्सा हैं जिनका इस्तेमाल हम सबसे ज़्यादा करते हैं। हमारे हाथ हम हर रोज़, हर तरह के कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं...खाना बनाने और साफ-सफाई से लेकर सामान उठाने और कंप्यूटर इस्तेमाल करने तक. क्या आपको मालूम है कि हाथ(और पैरों) के खुद के कोई ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते? ऐसे में ज़रुरत होती है इनकी खास देखभाल की...इन्हें मुलायम, चिकना और जवां बनाए रखने के लिए आप कुछ छोटे छोटे उपाय करके इनकी खूबसूरती बनाये रख सकती हैं। इन उपायों के इस्तेमाल से आपके हाथ चुटकियों में नर्म मुलायम हो जायेंगे...