Hardik Pandya and R Ashwin give batting depth, says Sunil Gavaskar. India's think tank will be wrestling with the combination of their team for the opening Test which is a game that invariably sets the tone for the rest of the series.
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होनेवाली टेस्ट सीरीज से पहले लिटिल मास्टर सुनील गावसकर ने सलाह दी है कि टीम में आर अश्विन और हार्दिक पंड्या को जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी साफ स्पष्ट की है। साथ ही बताया है कि भारत के पास अपने आपको सबसे बेहतर साबित करने का मौका है।