chillies in the eyes looted 12 lakhs in kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने कैशियर व गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 12 लाख रुपए लूट लिए। बदमाश गार्ड की डबल बैरल गन भी अपने साथ ले गए। लूट की सूचना पर कानपुर जोन के आईजी, एसएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में लग गई है।
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में हंसपुरम केस्को सबस्टेशन के कैशियर व गार्ड पूरन पाल सिंह स्कूटी से कैश लेकर केस्को के हेडक्वाटर में जमा करने के लिए जा रहे थे। तभी आवास विकास हंसपुरम स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन बाइक सवार बदमाशों ने कैशियर राजनारायण अवस्थी व गार्ड पूरन पाल सिंह की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। बदमाशों ने दोनों को घायलकर कर 12 लाख रुपए और सबस्टेशन के गार्ड की डबल बैरल गन भी लूटकर ले गए।