During the monsoon session of Parliament, External Affairs Minister Sushma Swaraj made a statement on the debilitating controversy in the Lok Sabha. But now in this matter, Congress President Rahul Gandhi questioned Sushma. Rahul Gandhi says that this statement of Sushma Swaraj is very startling.
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में डोकलाम विवाद पर बयान दिया. लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुषमा पर ही सवाल उठा दिए. राहुल गांधी का कहना है कि सुषमा स्वाराज का ये बयान बेहद चौंकाने वाला है ।