Sushma Swaraj attacks Rahul Gandhi over his SPG Security . External Affairs Minister Sushma Swaraj said if Congress president Rahul Gandhi believes terrorism in not a poll issue then he should give up his Special Protection Group cover.Addressing a BJP workers meet organised by the party's social media wing here, Swaraj said,"Opposition parties cannot feel the pulse of the nation like Prime Minister Narendra Modi can, which is why he managed to give Pakistan a befitting reply after the Uri and Pulwama terror attacks."
राहुल गांधी पर सुषमा स्वराज ने साधा निशाना,बोलीं हटवा दो अपनी एसपीजी सुरक्षा | मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा हटवा लेने की बात कही है. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में कथित रूप से देश में आतंकवाद की समस्या एवं उसके निदान की कोई चर्चा न होने की बात उठाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आतंकवाद की समस्या चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है तो वह अपनी सुरक्षा में लगी एसपीजी को क्यों नहीं हटवा लेते. वह सोमवार को मथुरा में भाजपा की सोशल मीडिया इकाई द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची थीं|
#SushmaSwaraj #RahulGandhi #RahulGandhiSPG #Pakistan