बड़ौदा ग्रामीण बैंक में घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट

Views 10

kanpur baroda up GRAMIN BANK looted by two robbers

कानपुर में आज बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की हंसपुरम शाखा दिन दहाड़े लूट ली गई। बैंक लूट की इस वारदात को तीन नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर बाद अंजाम दिया। उन्होंने बैंक के अन्दर प्रवेश किया और बमबारी करते हुए दहशत फैला दी। उन्होंने बैंक में मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को पिस्तौल की नोंक पर बन्धक बना लिया। बैंक में मौजूद कैश को बैग में भरने के बाद बदमाश बाहर निकले। उनके रास्ते कोई न आये, इसके लिये बदमाशों ने एक एक करके दो बम फोड़ दिये। इसके बारूद से दो राहगीर घायल हो गए। तीनों बदमाश एक बाईक पर बैठ कर भाग निकले।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS