In 2014, India toured England to play Five test matches. Despite one match Lead, India lost all their remaining match against England. Indian Skipper MS dhoni was very disappointed with his batsman. Dhoni scored 349 runs and in every match he stood with the team. But, None of the batsman gave him a company so that he could make a good partnership. Four Years later, History is Repeated. Current India Skipper Virat Kohli scored a century and half century in second innings but India lost the battle.
#indiavsengland, #englandwins, #viratkohli, #viratkohlicentury
साल 2014, तब भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी. एमएस धोनी उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे. उम्मीद थी कि भारतीय टीम इस बार अपनी नाकामी को भुलाकर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेगी. और हुआ भी यही. लॉर्ड्स मैच जीतकर भारत ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली. लगा ऐसा था कि एमएस धोनी को अब इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन, एमएस धोनी को क्या पता था कि वह अगले तीन टेस्ट मैच में बुरी तरह हारने वाले हैं. इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के बचे तीनों मैच जीत लिए. धोनी ने 35 की औसत से कुल 349 रन बनाए. लेकिन, भारत को हारने से नहीं बचा पाए. इस बार भी इतिहास कुछ बदला नहीं है. बस धोनी टीम में नहीं है. और उनकी जगह कोहली अपनी आँखों के सामने वही नजारा देख रहे हैं. जैसा चार साल पहले धोनी ने देखा था. बर्मिंघम में टीम इंडिया जीती हुई बाजी हार गयी.