Salman Khan speaks about Priyanka Chopra  Exit From Bharat film

Hindustan Live 2018-08-07

Views 10

सलमान खान ने सोमवार को अपने जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज किया। इस दौरान सलमान ने मीडिया से भी बात की। तो जब सलमान से उनकी अपकमिंग फिल्म 'भारत' को लेकर सवाल किए तो पहले तो वो इन सवालों पर ज्यादा बोले नहीं, लेकिन फिर जब बार-बार प्रियंका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'प्रियंका ने फिल्म शूट शुरू करने से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ी। प्रियंका ने मुझसे कहा कि मैं पर्सनल वजहों से काम नहीं करना चाहती हूं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। वो हमें पहले ही बता देतीं तो हम खुद उन्हें अपनी फिल्म करने के लिए नहीं बोलते।'

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-salman-khan-says-priyanka-chopra-choice-to-work-with-hollywood-hero-not-with-me-2111569.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS