priyanka mother madhu chopra teaching dance to nick s mother video goes viral

Hindustan Live 2018-08-29

Views 2

प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स ने 18 अगस्त को सगाई करके अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया। इस दौरान प्रियंका और निक के फैंस भी काफी एक्साइटेड थे। प्रियंका से जुड़ी हर खबर और हर फोटो पर नजर लगाए बैठे थे। उस दौरान फंक्शन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। लेकिन दोनों की सगाई के 10 दिन बाद एक और वीडियो सामने आया है। इसमें प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा घर में पूजा के बाद निक की मॉम को डांस सिखाती नजर आ रही हैं। पंजाबी म्यूजिक पर मधु चोपड़ा ठुमके लगा रही हैं और साथ में निक की मॉम को भी करने को कह रही हैं। निक की मॉम प्रियंका की मॉम को देख-देख कर स्टेप कॉपी कर रही हैं।

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-priyanka-mother-madhu-chopra-teaching-dance-to-nick-s-mother-video-goes-viral-2146682.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS