India is bowled out on 107 in first innings of second test match at Lord's. R Ashwin scored 29 runs whereas, Virat kohli played an struggling innings of 23 runs. James Anderson took five wickets. Chris woakes took two important wickets including Virat kohli. Here is the 3 heroes of the 1st innings.
#indiavsengland, #jamesanderson, #lordstest
बिना कोई शक के पहली पारी के सबसे बड़े हीरो जेम्स एंडरसन रहे. एंडरसन ने जिस तरह पारी की शुरुआत में दो विकेट निकालकर सफलता दिलाई. वो काबिल-ऐ-तारीफ़ था. एंडरसन ने पहले ओवर में आते ही मुरली विजय को क्लीन बोल्ड कर दिया. और फिर केएल राहुल को भी उन्होंने चलता किया. कुल मिलाकर जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट निकाले और भारत की कमर तोड़ दी. इसके बाद स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पहली पारी के दूसरे सबसे बड़े हीरो रहे. वोक्स ने विराट कोहली का विकेट लेकर भारतीय टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. चूंकि, कोहली की आँखें मैदान में जम चुकी थी. मगर, वोक्स की आउटस्विंग गेंद पर कोहली गच्चा खा गये. नतीजतन, वोक्स ने इस भारतीय कप्तान को 23 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद, क्रिस वोक्स ने हार्दिक पंड्या को भी चलता किया. तो, वोक्स के लिए लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी शानदार रहा.