India Vs England 2nd Test: Chris Woakes Creates History at Lord's Ground|वनइंडिया हिंदी

Views 176

Chris Woakes scored a brilliant Knock of unbeaten 120 runs against India at Lord's. Woakes smashed his first test hundred and that came out on historical ground mecca of cricket, Lord's. He became the fifth player to score a ton and take 10 ten wickets haul at Lords after Stuart broad, Ian Botham.
#indiavsengland, #chriswoakes, #lordscricket

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रच दिया है. शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स ने एक परिपक्व बल्लेबाज की भूमिका निभायी. साथ ही उन्होंने बेयरस्टो के साथ मिलकर 189 रनों की साझेदारी भी की. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने शतक जड़ने के साथ ही लॉर्ड्स में एक अनोखा मुकाम हासिल किया. जी हाँ, इस ऐतिहासिक मैदान पर दस विकेट लेने के साथ-साथ शतक जड़ने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले ये रिकॉर्ड इयान बोथम और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज खिलाड़ी बना चुके हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS