मध्यप्रदेश में शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थानाक्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में आज अचानक पानी का बहाव तेज होने से चार-पांच लोगों के पानी में बहने की आशंका है। पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों में फंसे लोगों में से आठ लोगों को हेलीकाप्टर की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। आज अवकाश होने के चलते आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग वहां पिकनिक मनाने गये थे।
https://www.livehindustan.com/national/story-madhya-pradesh-four-five-people-swept-away-in-flash-flood-in-shivpuri-2125571.html