The pair of Shikhar dhawan and KL Rahul has created a big Record against England in Trent bridge Test. Dhawan and Rahul did a partnership of 60 runs in second innings. Also stood on the wicket till 18.4 overs. This is by far the best performance ever of Indian Opener since 2007. #IndiaVsEngland3rdtest, #shikhardhawantest, #KLRahultest
भारतीय टीम क लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में तीसरी ओपनिंग जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. शिखर धवन और केएल राहुल ने नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन 60 रन की साझेदारी कर भारत बेहतर शुरुआत दिलाई. यह पहला मौका था जब 18वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया. शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए ना सिर्फ 60 रन जोड़े बल्कि 111 गेंद तक बल्लेबाजी कर कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया. 18.4 ओवर यानी 112वीं गेंद पर भारत ने पहला विकेट गंवाया यह एशिया के बाहर 10 साल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.