IIT's student gets big relief, no rising fees, decision taken in Council meeting.IIT-Council rejects proposal to reform JEE (Advanced), will continue to offer B Tech courses, says Prakash Javadekar.The decision was taken by the IIT council at a meeting on Monday following a proposal backed by the Human Resource Development Ministry (HRD) to improvise the JEE, a gateway to secure admission to IITs.
आईआईटी के सपने के देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है.सरकार ने फिलहाल आईआईटी की फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके अलावा जेईई एडवांस के चयन प्रक्रिया में भी किसी तरह के बदलाव के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में बीटेक के कार्यक्रम जारी रहेंगे और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, “आईआईटी के स्नातक छात्रों से ली जाने वाली फीस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. परिषद ने जेईई (एडवांस्ड) में किसी तरह के परिवर्तन पर विचार नहीं किया.”