Chhattisgarh election survey 2018: Raman Singh will make the government again, Chhattisgarh's people make the first choice BJP.In the survey, 56% of the people considered Raman Singh as the first choice for CM. In this survey people again want to see Ram Raman Singh of Madhya Pradesh. #ElectionSurvey #Chhattisgarh #RamanSingh
छत्तीसगढ़ चुनाव सर्वे 2018: रमन सिंह फिर बनाएंगे सरकार, सर्वे में 56 फीसदी लोगों ने रमन को सीएम के तौर पर पहली पसंद माना है. इस सर्वे में लोग फिर से मध्यप्रदेश का सीएम रमन सिंह को बनता देखना चाहते हैं. मध्यप्रदेश में लोगों ने बीजेपी को एक अच्छी पार्टी माना है, वहीं 23% लोगों ने कांग्रेस के भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी पसंद माना. रमन को नौकरीपेशा और महिला वोटर के बीच अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है. सर्वे में रमन सिंह सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.