pm narendra modi rakhi likes by chindren in kanpur
कानपुर। भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन में इस बार बीजेपी मिशन 2019 की झलक देखने को मिल रही है। कानपुर के बाजारों में बिक रही मोदी राखी बहनों को काफी लुभा रही है। इस बार रक्षाबंधन में स्वच्छ भारत मिशन की झलक भी दिखाई दे रही है।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में आई मोदी व स्वच्छ भारत मिशन की राखियां को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। मोदी राखी बहनों की पहली पसंद बनी हुई है वह अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मोदी राखी व स्वच्छ भारत मिशन की राखिया खरीद रही है। इन राखियों की सबसे खास बात यह है की इन राखियों में प्रधानमंत्री द्धारा देश में लागू किए गए एजेंडे और अभियानों की झलक दिखाई पड़ रही है।