शामली। आगामी रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर बाजारो मे राखी खरीदने वाली महिलाओ व युवतियो की भीड उमड रही है। बाजारो मे इस बार स्वदेशी राखियो का बोलबाला है। बाजारो मे सोशल डिस्टनसिगं का पालन भी कराया जा रहा है। आगामी सोमवार को रक्षा बंधन का त्यौहार पूरे देश मे मनाया जायेगा। इसके लिए अभी से बाजारो मे राखियो को दुकानदारो ने सजा दिया है। मंगलवार को शहर के गांधी चैक, नया बाजार, बडा बाजार, नेहरू मार्किट, कबाडी बाजार में देहात क्षेत्र से भारी संख्या मे महिलाएं व युवतिया राखी खरीदने के लिए पंहुची। सबसे ज्यादा रूदाक्ष वाली राखियो को पंसद किया जा रहा है।बाजारो मे इस बार स्वदेश की बनी राखियो को भी पंसद किया जा रहा हैं। छोटे बच्चो के लिए स्पाईडरमैन, गुडिया,की राखिया बाजारो मे सजाई गई है। सुनारो की दुकानो पर भी चादीं की राखी की खरीदारी भी हुई है। बहावडी निवासी ममता ने बताया कि भाई दूसरे शहर मंे नौकरी करता है। इसलिए जल्दी राखी खरीदकर कोरियर से भेजी जायेगी। दुकानदार अनिल का कहना है कि अभी बाजार मे राखी की खरीदारी उस तकादा मे नही हुई है जो हर साल होती थी। आने वाले दिनो मे राखी खरीदने के लिए शहरी महिलाओ का घर से निकलना बाकी है। बाजारो मे सोशल डिस्टन्सिंग का पालन भी कराया जा रहा हैं। दुकानदार ग्राहको का सेनेटाईजिगं कराने के साथ साथ फेस मास्क लगाने की हिदायत दे रहे है।