Former Prime Minister Manmohan Singh has written a letter to PM Modi in which Manmohan Singh has urged PM Modi not to tamper with the three statues associated with Jawaharlal Nehru. This will hurt the feelings of the people, and said that Jawaharlal Nehru was not just the leader of the Congress but he was the leader of the whole country.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को एक खत लिखा है जिसमें मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि वो जवाहर लाल नेहरु से जुड़े तीन मूर्ति भवन के साथ कोई छेड़छाड़ न करें । इस से लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचेगा साथ ही कहा कि जवाहर लाल नेहरु सिर्फ कांग्रेस की नेता नहीं थे बल्कि वो पूरे देश के नेता थे