बिजनौर नाव हादसे में शनिवार को पुलिस का एक और भयावह चेहरा सामने आया, जिसमें एक महिला की जान चली गई। शुक्रवार दोपहर हुए नाव हादसे में लापता डैबलगढ़ निवासी मीना शनिवार सुबह गंभीर हालत में गंगा किनारे मिली। परिजन जैसे-तैसे महिला को बाइक से डाक्टर के यहां लेकर चले तो रास्ते में एक दरोगा ने संवेदनहीनता की सारी हदें तोड़ते हुए पीड़ित परिजनों से सवाल जवाब शुरू कर दिए। परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन दरोगा अपनी औपचारिकता पूरी करने में लगा रहा।