Undoubtedly, Virat Kohli is the Great Batsman of his Era. But, when we talk About his captaincy, is he the best in captainship also? the Answer will be no. Virat Kohli isn't much Matured captain. Some of his decision has cost team India A lot. India and England are playing their Fourth test match in Southampton. And on 3rd day of the test we saw Kohli done 3 big mistakes which might cost Team India a lot. #IndiaVsEngland, #viratkohli, #Teamindia
साउथहैम्पटन टेस्ट में तीसरे दिन का मुकाबला बेहद शानदार रहा. भारत और इंग्लैंड की टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया. मैच के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन, आखिर में इंग्लैंड ने 200 से ज्यादा रनों की लीड लेकर पलड़ा अपनी तरफ कर लिया. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने थोड़े हल्के दिखे. साथ ही कोहली की कप्तानी में भी कई चूक देखने को मिली. आइये आपको बताते हैं विराट कोहली की वो तीन बड़ी गलतियाँ जो पड़ सकता है भारत को भारी.