भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,इंग्लैंड की टीम को पहला झटका डोम सिब्ले के रूप में लगा, जो अक्षर पटेल की गेंद पर 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। जैक क्रॉले के रूप में दूसरा झटका लगा। दूसरी सफलता भी अक्षर पटेल ने ही भारत को दिलाई, जिन्होंने 9 रन के निजी स्कोर पर क्रॉले को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। तीसरी सफलता भारत को मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। मैच के दौरान कोहली और बेन स्टोक्स के बीच फाइट देखने को मिली
Things went fiery between Indian captain Virat Kohli and England's Ben Stokes early on Day 1 of the fourth and final Test of the series at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, as the duo was seen engaging in a heated argument.It seemed that Kohli was upset with something which was said by Stokes possibly to Siraj after he bowled the bouncer and the Indian captain approached the English all-rounder to express his concern.
#IndiavsEngland #4thTest #Day1