द्वापर युग में श्रीकृष्ण की बांसूरी की धुन सुनकर सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी मोहित हो जाते थे. कहते हैं बांसूरी की धुन पर कृष्ण की कामधेनु गाय खुद-ब-खुद दूध देने लगती थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही गाय का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गाय संगीत की धुन पर दूध देती हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक गाय बिना की किसी की मदद से ही खुद ही दूध दे रही है. हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की. हकीकत जानने के लिए देखिये ये खास रिपोर्ट .