आम्रपाली समूह के हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में अपना पैसा फंसा बैठे करीब 43 हजार निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट ने डीआरटी को आम्रपाली की कुछ संपत्तियां बेचने की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। इससे मिली रकम एनबीसीसी को देकर अधूरे पड़े प्रोजेक्ट पूरा कराए जाएंगे। एनबीसीसी ने इसके लिए करीब 8500 करोड़ रुपये के खर्च की संभावना शीर्ष अदालत के सामने जताई थी।
The Supreme Court directs NBCC and Amrapali Group to hold talks with banks and other financial insitutions to raise money to complete the real estate firm's unfinished projects.