पिछले दो साल में भारत ने 38 वनडे मैचों में 27 जीते, 10 हारे और एक ड्रॉ कराया है। इंग्लैंड के तीन महीने के लंबे दौरे के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस कारण अनुभवी बल्लबाज रोहित शर्मा के कंधों पर खिताब बचाने की चुनौती होगी। पिछले दो साल में भारत का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
https://www.livehindustan.com/photos/cricket/asia-cup-2018-here-are-major-strength-for-each-six-team-including-india-pakistan-and-sri-lanka-2-2172918