Apart From Fast Bowlers, There are few Young spinners also who are taking part in Asia Cup 2018, starts from 15th september. Like Afghanistan have Rashid khan, Srilanka have Akila Dhananjaya and India have Kuldeep yadav. There will be much competition between these three spinners for taking most wickets in the Tournament. #Asiacup2018, #kuldeepyadav, #Rashidkhan, #teamindia
14वें एशिया कप की मेजबानी इस बार दुबई कर रहा है. लिहाजा, इससे पाकिस्तान को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है. दरअसल, दुबई पाकिस्तान का दूसरा घरेलू मैदान माना जाता है. दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए ज्यादा कारगर साबित होती है. लेकिन, रात में नमी के कारण तेज गेंदबाजों को स्विंग में मदद मिलती है. इस बार हर एशियाई टीमों में एक-एक स्टार स्पिनर जरुर है. जो विपक्षी टीम के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है. तो चलिए बात करते हैं ऐसे ही उन 3 स्पिनरों पर जिसका जलवा इस बार एशिया कप में खूब चलेगा.