some cops of up polic beat a soilder in balia
बलिया। यूपी के बलिया में फेफना बाजार स्थित पुलिस पिकेट के पास शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सेना के जवान को पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाहियों ने जमकर लाठियों और लात घुस्सों से पीटा। पुलिस द्वारा सेना के जवान की पिटाई देख वहाँ सड़क पर जाम लग गया । पुलिस की माने तो पिकेट के पास कार खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था । स्थानीय लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
सेना के जवान की सम्मान की बात देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक करते है। लेकिन फेफना थाना क्षेत्र के मिलिकनवा गांव निवासी सुनील यादव जो की सेना में नौकरी करते है अपनी कार से फेफना तिराहे पर आए और अपनी कार को खड़ा करने लगे। पिकेट के पास सिविल ड्रेस में खड़े सिपाही से कुछ पूछने के लिए बुलाया। सिपाही संजय ने कहा की तुम आओ मैं सिपाही हूं। बातों-बातों में सेना के जवान और सिपाही के बीच विवाद बढ़ गया और सिपाही ने सुनील को दो थप्पड़ जड़ दिए। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया। सेना का जवान सुनील यादव अपनी कार वापस लाकर दुबारा सिपाही से भीड़ गया। उसके बाद थाने के अन्य सिपाहियों ने लाठियों से सेना के जवान की सरेआम धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो क्लिप बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ समय बाद थाना के एसआई और अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे और नशे में धुत सेना के जवान को गिरफ्तार कर ले गए।