India vs Hong Kong Asia Cup 2018: Ambati Rayudu does Justice to Virat Kohli's Position|वनइंडिया हिंदी

Views 100

Indian Captain Rohit Sharma sent Ambati Rayudu at Number 3 position in a match against Hong Kong in Asia cup 2018. As Virat Kohli not Playing in Asia cup, there was much confusion that who will bat at Virat Kohli's batting position. KL Rahul and Manish pandey was also in the race. But, Ambati Rayudu got the chance and smashed Fifty. #Asiacup2018, #Ambatirayudu, #Viratkohli

लगभग तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अम्बाती रायडू ने कमाल कर दिया. जी हाँ, हांग कांग के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में ही अम्बाती रायडू ने शानदार बैटिंग का मुजाहिरा पेश किया. रायडू ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी लगाए. कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अम्बाती रायडू ने इस पोजीशन की मान रखी. और उन्होंने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की बड़ी साझेदारी भी की. वैसे, आपको बता दें, अम्बाती रायडू के लिए नंबर तीन पोजीशन अब तक काफी अच्छा रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS