Healthy Foods to prevent, control and reverse Diabetes. People with diabetes have nearly double the risk of heart disease and are at a greater risk of developing mental health disorders such as depression. But most cases of type 2 diabetes are preventable and some can even be reversed. Watch this video to see the food items that can be taken to control diabetes. #Diabetes #FoodDiabetes #Food
डाइबिटीज भी उन कई बीमारियों में से एक है जिसमें आपके शरीर के अदंर कई मैटाबॉलिक डिसऑर्डर उत्पन्न हो जाते हैं और ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ने लगता है। ये कई कारणों से हो सकता है. जैसे की आपकी लाइफ स्टाइल और खाने की आदतें या फिर आपके परिवार में पहले से ये रोग रहा हो यानी जेनेटिक डिस्पोजिशन. इसके काफी सारे स्वास्थ संबंधी घाटे हैं जैसे की मोटापा और हृदय से जुड़े रोग।