OUT! Kedar Jadhav gets his second wicket. Trying to go over the in-field, Mushfiqur Rahim times the ball too well. Hits it straight into the hands of Jasprit Bumrah at deep. Rahim walks back after scoring 5 runs. BAN 137-3 after 26.5 overs
#IndiaVSBangladesh #AsiaCupfinal #RohitSharma
मुशफिकर बने जाधव का शिकार | एक और विकेट मिला. केदार जाधव की गेंद पर मुशफिकर ने आपा खोया. थक्का लगाना चाहते थे. ठीक तरह से बल्ले पर गेंद आई नहीं. 9 गेेंदों पर 5 रन बनाकर मुशफिकर बुमराह को कैच थमा कर वापस लौटे . भारत को तीसरी कामयाबी. जाधव को दूसरी विकेट मिली. भारत अब मुकाबले में वापस आ चुका है |