India Vs Bangladesh Asia Cup Final 2018: Kedar Jadhav makes big statement after win | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Kedar Jadhav played a brilliant knock of 23 runs and took two wickets in Final match against Bangladesh. After Victory in Asia Cup title match, he said,"I've been in this situation few months back. Knew field will be up in the end and will be easy to take one or two. The way Kuldeep batted gave me confidence too. I'm still a batsman who can bowl. It's at least Grade I or II tear. Let's see tomorrow." #Asiacup2018, #INDvsBAN, #Kedarjadhav, #rohitsharma

एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्‍लादेश को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज की। बांग्‍लादेश ने भारत को जीत के लिए 223 रनों का छोटा लक्ष्‍य दिया था, लेकिन टीम इंडिया को शुरुआत में ही कई झटके लगे, जिसके कारण अंत में मैच फंस गया। आखिरी 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 51 रनों की दरकार थी। मैदान पर भुवनेश्‍वर कुमार और रविंद्र जडेजा मौजूद थे। दोनो मैच को काफी करीब तक लेकर गए। मैंच की आखिरी ओवर में इत्मीनान सिंगल-डबल निकालकर टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया। पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान केविन पीटरसन ने केदार जाधव से बातचीत की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS