India Vs West Indies Test Series: R Ashwin has better batting record than Virat Kohli|वनइंडिया हिंदी

Views 94

India and West Indies will play two match test series. Both the teams will play test series after a five years of gap at Indian Soil. However, It's been always tough series for India side to win against West Indies. Indian Captain Virat Kohli owns a very bad record as he has smashed only a ton in 10 test matches against West Indian Side. Whereas, R Ashwin has four test ton against Carribean Team.

#INDvsWI, #IndiavsWestindiestestseries, #Ashwinvskohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का बल्लेबाजी रिकॉर्ड कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर है. जी हाँ, अश्विन ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत लगभग 57 का रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने 124 की सर्वोच्च टेस्ट पारी के साथ कुल 510 रन ठोके है। यहीं नहीं अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगाए हैं. ये चारो शतक कैरिबियाई टीम के ही खिलाफ उनके बल्ले से निकले हैं. इस दौरान अश्विन ने दो शतक वेस्टइंडीज की धरती पर तो दो शतक भारत में लगाए हैं. दूसरी ओर, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक शतक लगाए हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS