India VS West Indies: Chief Selector MSK Prasad Advises Karun Nair . Indian batsman Karun Nair, who was excluded from the 2-match Test series squad against West Indies raised a few questions over the selectors' panel but the chairman of selectors MSK Prasad revealed on Monday that the player himself has been told the reasons.
#IndiaVSWestIndies #BCCI #Karun Nair
करुण मानें या न मानें, टीम में न चुनने का बता दिया है कारण: एम्एसके प्रसाद | मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि इस खिलाड़ी को इस निर्णय के कारणों के बारे में बता दिया गया है | प्रसाद ने सोमवार को कहा, ‘मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के चयन के बाद खुद तुरंत करुण से बात की और उन्हें वापसी करने के तरीके के बारे में बताया |