Businessman in Lucknow kidnapped by Nepal Police | नेपाल पुलिस का लखनऊ में धावा

Inkhabar 2018-10-05

Views 6

Another case in the capital Lucknow has caught the pitch. Actually, a CCTV footage is becoming viral. In which some people are being kidnapped by a businessman from Lucknow. At the same time, the police say that this kidnapping is not an arrest and the arrest of the Nepal Police has taken place. Khanna police say that Nepal Police has arrested the trader in the old case of murder and loot.
राजधानी लखनऊ में एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण कर ले जा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि यह अपहरण नहीं है गिरफ्तारी है और नेपाल पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है। खनऊ पुलिस का कहना है कि नेपाल पुलिस ने व्यापारी को हत्या और लूट के पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। नेपाल पुलिस ने बताया कि किशोरी लाल पर 5 लोगों की हत्या का आरोप है। जिसके बाद नेपाल पुलिस ने ही एसपी ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार को किशोरी लाल की गिरफ्तारी की सूचना दी है। तो वहीं दूसरी तरफ किशोरी लाल के बेटे विकास ने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS