उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर जबरदस्त लाठी बरपाई. वजह यह थी की अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोता गया था और महिला प्रदर्शनकारी इसका विरोध कर रही थी और रविवार को विरोध प्रदर्शन का क्रम जब तेज हो गया, तब पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर ताबड़तोड़ लाठियां चलाई.
#UttarPradesh #UPPolice #Ambedkarnagar #YogiAdityanath #BJP #UPNews #UP #LathiCharge #BabasahebAmbedkar #Women #Protest #HWNews