IND vs WI 1st Test: Mohammed Shami Clean Bowls Kraigg Brathwaite for 2 run | वनइंडिया हिंदी

Views 79

Mohammed Shami, the man gave India a good start, taking wicket of craig brathwaite. It was Back of a length delivery, nipped in ever so slightly but it's enough to find that gap between bat and pad. Ball took off stump of the wicket. Kraigg Brathwaite gets out for two.

#INDvsWI, #mohammedshami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को सफलता दिला दी. मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को क्लीन बोल्ड किया. ये पूरी तरह बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी. इसे क्रॉस खेलना चाहते थे. लेकिन, गेंद ने हल्की से टर्न ली. इसके बाद बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधे ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. तो इस तरह से मोहम्मद शमी ने ब्रेथवेट के रूप में वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. बता दें, ब्रेथवेट दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गये.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS