हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2018 के मंच पर आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई अहम मुद्दों पर बात की। झारखंड में नक्सलवाद की समस्या से लेकर रोजगार तक हर सवाल का रघुवर दास ने बेबाकी से जवाब दिया। अयोध्या में राम मंदिर बनने को लेकर रघुवर दास ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। पढ़ें हिन्दुस्तान पूर्वोदय के मंच से रघुवर दास की 10 बड़ी बातें :
हम वोट के लिए काम नहीं करते, हमारी सोच है कि हर एक व्यक्ति का विकास हो और जब तक यह नहीं होता हम काम करते रहेंगे : रघुवर दास
अगर रोजगार देखना है तो झारखंड में देखो, 32 लाख लोगों को हमने रोजगार दिया है। एक दिन में 27 हजार लोगों को रोजगार देने का रिकॉर्ड झारखण्ड ने बनाया है : रघुवर दास
https://www.livehindustan.com/events/purvodaya/story-hindustan-purvodaya-2018-jharkhand-cm-raghubar-das-says-ram-mandir-will-built-in-ayodhya-muslims-are-agree-2211635.html