Nana Patekar says truth which 10 years back, stands true even today Tanushree Dutta sexual harassment claim.
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद अब मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है। तनुश्री दत्ता ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं खबर है कि नाना पाटेकर ने भी इस मामले में कानूनी प्रक्रिया का रुख किया है। दूसरी ओर नाना पाटेकर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में अपना पक्ष रखने वाले थे। हालांकि जब मीडिया उनके घर के बाहर जमा हुई तो नाना पाटेकर सामने आए लेकिन उन्होंने ज्यादा बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि मेरे वकील ने मुझसे कहा है कि मीडिया से बात नहीं करें।
ये पहली बार है जब नाना पाटेकर इस तरह से मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखते हुए कहा कि वकील के मना करने की वजह से मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। हालांकि बातचीत में उन्होंने ये जरूर कहा कि 10 साल पहले जो सच था वही आज भी है। मुझे जो कहना था मैंने कह दिया।
तनुश्री विवाद पर नाना पाटेकर ने पिछले दिनों कहा था कि वह सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखेंगे। हालांकि उन्होंने बाद में अपने वकील के मना करने पर पीसी कैंसिल कर दी। लेकिन पत्रकारों के पहुंचने पर सामने आए अपनी बात रखी। इससे पहले नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता के आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को इस मामले में लीगल नोटिस भी भेजा है। नाना ने आरोपों को गलत बताते हुए तनुश्री से माफी मांगने की मांग नोटिस के जरिए की है।