Significance of worshipping Goddess Durga during Navratri. Durga is Adi-Parashakti herself. The Devi Gita, declares her to be the greatest Goddess. Thus, she is considered the supreme goddess and primary deity in Shaktism, occupying a place similar to Lord Krishna in Vaishnavism. According to Skanda Purana, the goddess Parvati accounted the name "Durga" after she killed the demon Mahishasura.
#navratri #DurgaPooja #dussehra
नवरात्रि से वातावरण के तमस का अंत होता है और सात्विकता की शुरुआत होती है. मन में उल्लास, उमंग और उत्साह की वृद्धि होती है. दुनिया में सारी शक्ति, नारी या स्त्री स्वरुप के पास ही है. इसलिए इसमें देवी की उपासना ही की जाती है. इस समय श्री हरि विष्णु योग निद्रा में लीन हैं. अतः इस समय देवी की उपासना ही कल्याणकारी होगी.