Bareilly: Husband sends triple talaq notice to 18-year-old wife from Mumbai
बरेली। केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाकर अपराध घोषित कर दिया गया, लेकिन तीन तलाक के मामले अब भी सामने आ रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद का है। यहां एक पति ने मुंबई से चार माह की गर्भवती पत्नी को तीन तलाक का नोटिस भेजा है। नोटिस में शरीयत के एतबार से मियां-बीवी के बीच तलाक की जानकारी दी गई। नोटिस मिलते ही पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, बरेली के मलूकपुर निवासी स्वर्गीय शकील अहमद की बेटी अलीशा खान की शादी 27 अक्टूबर 2017 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट निवासी महताब सिद्दीकी के बेटे मजहर सिद्दीकी से हुई थी। महताब सिद्दीकी मूलरूप से मलूकपुर के ही रहने वाले हैं। बाद में वह मुंबई शिफ्ट हो गए। अलीशा गरीब परिवार से हैं साथ ही एक माह के बेटे इब्राहीम की मां हैं।