meerut The second case of three divorces in 24 hours, now the three divorced notices sent by post
तीन तलाक पर बिल पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक़ के मामले कम नहीं हुए है बल्कि इन मामलो में तेज़ी से इजाफा हुआ है। मेरठ में ही महज 24 घंटो के अंदर दो तलाक के मामले सामने आए हैं, इन मामलो में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक भी तलाक देने वाले शोहरो पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। आज एसपी क्राइम के पास एक पीड़िता अपने परिवार के साथ पहुंची और बताया उसको डाक से उसके शौहर ने तलाक भेजा है।