Gautam Gambhir speaks on MS Dhoni's retirement. Gautam Gambhir ensured that the player who did not perform well would have to go out of the team. In response, Gambhir said, performance is a match standard on which the player can remain in the team. Watch this video to know more.
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बोले गौतम गंभीर| टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है।ऐसे में गौतम गंभीर से जब यह पूछा गया कि क्या धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया का कप्तान रहते हुए ये बात सुनिश्चित की थी कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा उसे टीम से बाहर जाना होगा। इसके जवाब में गंभीर ने कहा, प्रदर्शन एक मात मानक है जिसके आधार पर खिलाड़ी टीम में बना रह सकता है।
#GautamGambhir #MSDhoni #IndiaVSWestIndies