India VS West Indies 2nd Test: Virat Kohli eyeing to equal Inzamam Ul Haq record. Virat Kohli has 24 centuries his name and the India skipper is one century short of equalling former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq, who has 25 Test centuries.
#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #InzamamUlHaq
इंजमाम-उल-हक के इस बड़े रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजर | विराट के टेस्ट क्रिकेट में इस समय 24 शतक हैं | यदि वे हैदराबाद में शतक जमाने में सफल रहे तो पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रह चुके इंजमाम-उल-हक के 25 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 29 वर्षीय विराट ने अब तक 72 टेस्ट खेलकर 24 शतक बनाए हैं |