On the seventh day of Navratri, devotees use to worship Maa Kaalratri. Maa Kaalratri looks very fiery and appears in a dark complexion. She is mounted on an ass and has four hands two of which carry a torch and sword. The next two hands are shown in boon giving and protecting poses. In today's video watch Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji talking about the complete Puja Vidhi, Bhog and Mantra of Maa Kaalratri. Watch the video to know more. forehead.
दुर्गा जी का सातवां स्वरूप मां कालरात्रि है. इनका रंग काला होने के कारण ही इन्हें कालरात्रि कहा गया और असुरों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए देवी दुर्गा ने अपने तेज से इन्हें उत्पन्न किया था. इनकी पूजा शुभ फलदायी होने के कारण इन्हें 'शुभंकारी' भी कहते हैं.,,मान्यता है कि माता कालरात्रि की पूजा करने से मनुष्य समस्त सिद्धियों को प्राप्त कर लेता है. माता कालरात्रि पराशक्तियों (काला जादू) की साधना करने वाले जातकों के बीच बेहद प्रसिद्ध हैं. मां की भक्ति से दुष्टों का नाश होता है और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं. आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि, भोग और मंत्र के बारे में....