India VS West Indies 2nd Test: Umesh Yadav removes Jason Holder. Jason Holder tries to pull a short one by Umesh Yadav, but ends up edging it to the keeper Rishabh Pant. Umesh picks his third wicket! Windies 286 for seven.
#IndiaVSWestIndies #UmeshYadav #JasonHolder
उमेश यादव ने जेसन होल्डर को उखाड़ फेंका |जेसन होल्डर पवेलियन लौटे, उन्हें उमेश यादव ने पंत के हाथों कैच कराया. वह 52 रन बनाकर चलते बने | जेसन होल्डर ने 92 गेंदों पर छह चौकों का मदद से 52 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उनके और रोस्टन चेस के बीच 104 रन की साझेदारी का अंत हो गया. वेस्टइंडीज ने सातवां विकेट 286 रन पर गंवाया. देवेंद्र बिशू आए हैं होल्डर की जगह