Smart Dustbin: Dumping trash just got easier | बीटेक छात्र ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन

Inkhabar 2018-10-14

Views 4

साफ-सुथरा थामना गांव तो देश के लिए मिसाल बन चुका है। लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि सड़क किनारे, पार्क में या किसी दफ्तर में लगे डस्टबिन कूड़े से भर जाते हैं...उन्हें खाली नहीं किया जाता तो लोग डस्टबिन के आसपास ही कूड़ा डालने लगते हैं जिससे गंदगी फैलती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा... एक बीटेक छात्र ने ऐसा स्मार्ट डस्टबिन बनाया है जो कूड़ा भरने पर खुद ही मैसेज भेजकर बताएगा कि मुझे खाली कर दो...आइये आपको दिखाते हैं ये स्मार्ट डस्टबिन.

Share This Video


Download

  
Report form