UP News II 444 साल बाद इलाहाबाद फिर से प्रयागराज II Allahabad renamed as prayagraj by up cabinet

Hindustan Live 2018-10-16

Views 12

इलाहाबाद का नाम 444 साल बाद फिर से प्रयागराज हो गया है। यूपी कैबिनेट ने आज (मंगलवार) फैसले पर मुहर लगा दी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इसकी घोषणा की थी। दरअसल पुराणों में इसका नाम प्रयागराज ही था। अकबर के शासनकाल में इसे इलाहाबाद कर दिया गया था।

पौराणिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए वर्षों से इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने की मांग उठती आ रही थी। मगर किभी इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। जब मार्च 2017 को योगी सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो उन्होंने यह वादा भी किया कि वे इलाहाबाद प्रयागराज कर देंगे। इसके बाद कई संतों ने उन्हें उनके वादे को याद दियाला। इलाहाबाद में मुख्यमंत्री ने इस घोषणा को अमली जामा पहनाने की शुरुआत कर दी।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-allahabad-renamed-as-prayagraj-by-up-cabinet-2224738.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS