Navratri is a special occasion. A time for new beginnings and offering your dedication and reverence to the Goddess Shakti. The 8th day of Navaratri is dedicated to Maa Mahagauri, the 8th Avtar of Maa Durga. The legend has it that Maa Mahagauri liberated the world from evil forces. She has three eyes and four hands. Her lower right hand holds a trishul and the upper right hand is in the mudra of allaying fear. #Navratri #Mahagauri #NavratriPooja
17 अक्टूबर को नवरात्र का आठवां दिन है। इसे महाअष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन दुर्गा की आठवीं शक्ति माता महागौरी की उपासना की जायेगी। इनका रंग पूर्णतः गोरा होने के कारण इन्हें महागौरी कहा जाता है। आज के दिन महागौरी की उपासना करने से धन-सम्पत्ति में वृद्धि होती है और व्यक्ति के अंदर असंभव को संभव बनाने की शक्ति उत्पन्न होती है। अतः इन सब चीज़ों की प्राप्ति के लिये देवी मां की उपासना करें।